Wednesday, 16 November 2016

कौन बनेगा लखपति in JK INSTITUTE OF ENGINEERING

12november 2016 को 12th विज्ञान समूह के लगभग 50 विद्यार्थी JK INSTITUTE of ENGINEERING भ्रमण और "कौन बनेगा लखपती" कार्यक्रम मे भाग लेने गये।   बस सुबह 7:30बजे स्कूल पहुँच गया था. सभी विद्यार्थी 8:40बजे खम्हरिया से निकल गये थे और वहाँ10:00बजे     पहुँच गये। सर्वप्रथम छात्र थोड़ा घूमे। फिर सभी परीक्षा में शामिल हुए, जिसका पूर्णांक 30 अंक था। परीक्षा के बाद कुछ मस्ती किये।स्टेज में जाकर संयोगिता और दुर्गा ने गाना गाया।  हमारे स्कूल से 2 छात्र (कवितेश साहू और दिव्यांशु राज) का चयन हुआ।  "कवितेश साहू" हाट सीट पर बैठने वाला पहला छात्र था। हम सभी कार्यक्रम समाप्त होने के पूर्व ही वहाँ से निकल गये थे।


10th result 2017 of our school... 10th RESULT